
पंजाब के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में राज्य में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने आज से लेकर 7 नवंबर तक पंजाब के मौसम को लेकर बड़ी भविष्यवाणी की है। विभाग के अनुसार, 4 और 5 नवंबर को प्रदेश में बारिश हो सकती है। फिलहाल पंजाब में मौसम सामान्य है, लेकिन रात का तापमान अभी भी सामान्य से 2.8 डिग्री सेल्सियस अधिक चल रहा है। हालांकि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में तापमान में गिरावट की संभावना जताई है। विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ आज से सक्रिय हो रहा है, जिसके कारण अगले दो दिनों में मध्यम बारिश होने की संभावना है।
सावधान रहें ये जिले
मौसम विभाग की भविष्यवाणी के अनुसार, 4 नवंबर को गुरदासपुर, पठानकोट और होशियारपुर में बारिश होने की संभावना है। बारिश के साथ ही तापमान में गिरावट आएगी और ठंड बढ़ेगी। पिछले 24 घंटों में अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान में 0.7 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं 5 नवंबर को पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, होशियारपुर, कपूरथला, जालंधर, नवांशहर और रूपनगर में बारिश की संभावना है। इसके अलावा 3, 6 और 7 नवंबर को मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग की ओर से फिलहाल किसी भी तरह का अलर्ट जारी नहीं किया गया है।



