पंजाब में दरियाओं का उफान थमा, पौंग बांध से निकासी में बढ़ोतरी

पंजाब में बाढ़ के कारण हजारों लोगों को राहत शिविरों में ठहराया गया था। अब पानी उतरने के बाद 460 व्यक्ति अपने घरों को लौट चुके हैं। स्थिति धीरे-धीरे सामान्य होने लगी है।

पंजाब में बारिश और दरियाओं में पानी का स्तर घटने से बाढ़ के प्रकोप से राहत है। 24 घंटों के दौरान कोई जानी नुकसान नहीं हुआ और न ही कोई अन्य फसली क्षेत्र प्रभावित हुआ है। जालंधर से एक व्यक्ति लापता हो गया है।

आपदा प्रबंधन मंत्री हरदीप सिंह मुंडियां ने बताया कि शिविरों की संख्या 111 से घटाकर 100 कर दी गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से निकाले गए व्यक्तियों की संख्या अब 23,340 हो गई है। इस समय 4,125 लोग राहत शिविरों में रह रहे हैं जबकि एक दिन पहले यह संख्या 4,585 थी।

कैबिनेट मंत्री ने बताया कि जालंधर से एक व्यक्ति के लापता होने की रिपोर्ट आई है, जबकि पठानकोट से तीन व्यक्ति अब भी लापता हैं। जैसे-जैसे पानी और घटता जाएगा, आने वाले दिनों में पशुओं और बुनियादी ढांचे के असली नुकसान का पता लगाया जाएगा।

पौंग बांध से 50 हजार क्यूसेक निकासी
पंजाब के निचले इलाके के लोगों के लिए पौंग बांध की तरफ से चेतावनी जारी की गई है। पानी की आवक के बढ़ने की आशंका के चलते झील से पानी की निकासी में बढ़ोतरी करते हुए 50 हजार क्यूसिक तक कर दी गई है।

बीबीएमबी प्रबंधन चंडीगढ़ की टीएमसी कमेटी ने पौंग बांध प्रबंधन तलवाड़ा को जारी किए गए नए आदेश के बाद स्पिलवे गेट्स व पौंग पावर हाउस के टर्बाइन के माध्यम से 12 बजे 35000 से 40000, बाद दोपहर 3 बजे 40000 से 45000 व देर शाम के 6 बजे 45000 से 50000 क्यूसिक पानी की निकासी लगाकर ही की जा रही हैं। यह लगातार जारी रहेगी।

पौंग बांध का जलस्तर जो पहले 1393 फीट तक पहुंच गया था। अब 1389.96 फीट तक पहुंच गया है। पौंग बांध के खतरे के निशान (1390 फीट) से भी 00.04 फीट कम हो गया है।अब एक बार फिर से पौंग बांध से 50000 क्यूसेक पानी की लगातार निकासी किए जाने के कारण अब एक फिर से हालात बिगड़ सकते हैं।

पौंग डैम का जल स्तर शुक्रवार को 1389.96 फीट रहा जबकि वीरवार को यह 1390.33 फीट था। पौंग पावर हाउस के टर्बाइनों से 17127 क्यूसेक और स्पिलवे गेटों के माध्यम से 32497 क्यूसिक और कुल 49625 क्यूसिक पानी शाह नहर हेडवर्क्स के बैराज में छोड़ा जा रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान केंद्र (आईएमडी) ने हिमाचल प्रदेश के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों तक भारी बारिश होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button