पंजाब में कोहरा: जालंधर में तेल टैंकर से टकराई दो बसें

मौसम विभाग ने आज आठ जिलों – गुरदासपुर, अमृतसर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, बठिंडा, लुधियाना और मानसा में कोल्ड डे जैसी स्थितियों की संभावना जताई है। साथ ही, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, कपूरथला और होशियारपुर जिलों में हल्की बारिश की भी भविष्यवाणी है।

पंजाब में घने कोहरे का दाैर जारी है। जालंधर-लुधियाना हाईवे पर सोमवार सुबह करीब 7 बजे घनी धुंध के चलते पीएपी चौक के पीछे इंडियन ऑयल डिपो के पास बड़ा सड़क हादसा हो गया।

फ्लाईओवर पर चढ़ते समय एक ट्रक और दो बसें टकरा गईं। टक्कर के बाद ट्रक और दोनों बसें बीच सड़क पर क्षतिग्रस्त हालत में रुक गईं, जिससे हाईवे पर यातायात प्रभावित हो गया।

जानकारी के अनुसार इंडियन ऑयल डिपो से तेल लोड कर ट्रक चालक फ्लाईओवर की ओर जा रहा था। इसी दौरान धुंध के कारण पीछे से आ रही पंजाब रोडवेज जालंधर डिपो-1 की बस को ट्रक का सही अंदाजा नहीं लग पाया और बस ट्रक से जा टकराई। टक्कर के कुछ ही पलों बाद पीछे से आ रही नरवाल ट्रांसपोर्ट की बस भी रोडवेज बस से भिड़ गई। हादसे के समय बसों में सवारियों की संख्या कम थी, जिससे बड़ा नुकसान टल गया। हालांकि इस दुर्घटना में पंजाब रोडवेज के दो अधिकारियों को चोटें आईं, जिन्हें उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

मुक्तसर में यूनिवर्सिटी की बस ट्रक से टकराई
वहीं मुक्तसर के गिद्दड़बाहा-मलोट नेशनल हाईवे पर गांव थेहड़ी के पास बाबा फरीद यूनिवर्सिटी के स्टाफ व विद्यार्थियों को ले जा रही बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। घनी धुंध के चलते दृश्यता शून्य थी जिसके चलते रोड किनारे खड़ा ट्रक नजर नहीं आया और यह हादसा घटित हो गया। हादसे में बस चालक और लाइब्रेरियन घायल हुए हैं। घायलों को मलोट के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि विद्यार्थियों का बाल-बाल बचाव हो गया है। हादसे में बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

कोल्ड डे का अलर्ट
रविवार को लुधियाना में कोल्ड डे की स्थिति रही, जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में घना कोहरा छाया रहा। इससे अमृतसर में दृश्यता केवल 100 मीटर, पटियाला में 400 मीटर और लुधियाना में 500 मीटर तक रही। मौसम विभाग ने आज आठ जिलों – गुरदासपुर, अमृतसर, नवांशहर, कपूरथला, जालंधर, बठिंडा, लुधियाना और मानसा में कोल्ड डे जैसी स्थितियों की संभावना जताई है। साथ ही, अमृतसर, गुरदासपुर, पठानकोट, तरनतारन, कपूरथला और होशियारपुर जिलों में हल्की बारिश की भी भविष्यवाणी है।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से पांच दिनों तक पंजाब में घना कोहरा पड़ेगा, लेकिन मौसम शुष्क रहेगा। रविवार को पंजाब के अधिकतम तापमान में 1.5 डिग्री की वृद्धि दर्ज की गई, लेकिन यह अब भी सामान्य से 2.1 डिग्री नीचे था। लुधियाना का अधिकतम पारा 18.3 डिग्री और न्यूनतम पारा 8.6 डिग्री रहा। पंजाब के अन्य हिस्सों में समराला में सबसे ज्यादा 21 डिग्री का तापमान दर्ज किया गया।

अमृतसर से सात उड़ानें रद्द, कुछ लेट
अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर रविवार को घने कोहरे के कारण उड़ान संचालन प्रभावित हुआ। सुबह की दृश्यता 200 मीटर से भी कम हो गई, जिसके चलते एयर ट्रैफिक कंट्रोल ने सुरक्षा कारणों से सात उड़ानें रद्द और कुछ उड़ानों को विलंबित कर दिया। रद्द हुई उड़ानों में इंडिगो और एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ानें शामिल हैं। प्रशासन ने यात्रियों से उड़ान स्थिति पहले जांचने की अपील की है।

Related Articles

Back to top button