
दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना और लोगों को भीषण गर्मी व उमस से बड़ी राहत मिली. मौसम विभाग ने आज के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-NCR में आज (7 जुलाई) सुबह हुई झमाझम बारिश ने पूरे इलाके का मौसम खुशनुमा बना दिया है. बीती रात से रुक-रुक कर हो रही बारिश ने राजधानी और आसपास के शहरों को भीषण गर्मी और उमस से राहत दी है.
बारिश के बाद सड़कों पर ठंडी हवाएं चलने लगीं और लोगों के चेहरों पर मुस्कान लौट आई. खासकर पिछले कुछ दिनों की चिलचिलाती धूप और उमस के बाद यह बारिश किसी संजीवनी से कम नहीं रही.
IMD ने दिल्ली में येलो अलर्ट किया था जारी
भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने आज के लिए दिल्ली में येलो अलर्ट जारी किया था और गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई थी. अनुमान के अनुसार, दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की उम्मीद है.
बीते दो दिनों से लगातार बारिश के अलर्ट जारी हो रहे थे, लेकिन अपेक्षित बारिश नहीं हो पा रही थी. आखिरकार आज सुबह से ही बारिश का सिलसिला शुरू हो गया, जिससे दिल्लीवासियों को बड़ी राहत मिली.
बारिश के बाद कई जगहों पर जलभराव
रविवार (6 जुलाई) रात नॉर्थ वेस्ट, वेस्ट और साउथ वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश देखने को मिली. वहीं, एनसीआर के अन्य शहरों जैसे गुड़गांव में भी तेज बारिश का दौर चला, जबकि नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गाजियाबाद में हल्की बूंदाबांदी दर्ज की गई. बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बनी, लेकिन लोगों ने इस असुविधा के बावजूद राहत की सांस ली क्योंकि लंबे समय से लोग मानसून का इंतजार कर रहे थे.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, राजधानी में 7 जुलाई से 11 जुलाई तक हल्की बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. अगले कुछ दिनों तक आसमान में बादल छाए रहेंगे और बीच-बीच में हल्की फुहारें पड़ती रहेंगी. यह बारिश न केवल गर्मी से राहत देने वाली है बल्कि दिल्ली-एनसीआर के जलस्तर को बनाए रखने में भी सहायक होगी. फिलहाल लोगों को सलाह दी गई है कि वे बारिश के दौरान सावधानी बरतें और अनावश्यक यात्रा से बचें.