दिल्ली में 18 IPS अधिकारियों का ट्रांसफर, असलम खान और पंकज कुमार को मिली ये जिम्मेदारी

दिल्ली सरकार ने पुलिस महकमें में बड़ा फेरदबल किया है. बुधवार (20 अगस्त) को 18 आईपीएस और DANIPS का तबादला किया. महेन्दर नाथ तिवारी को संयुक्त सीपी/नई दिल्ली रेंज बनाया गया है.
दिल्ली में सरकार ने बुधवार (20 अगस्त) को 18 IPS और DANIPS (दिल्ली, अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह पुलिस सेवा) अधिकारियों का तबादला कर दिया. इस लिस्ट में महेंद्र नाथ तिवारी (2004 बैच), विजय सिंह (2005 बैच), डुम्बरे मिलिंद महादेव (2006 बैच), असलम खान (2006 बैच), दीपक पुरोहित (2007 बैच), राजीव रंजन सिंह (2010 बैच), गुगुलोथ अमृथा (2011 बैच), मोहम्मद अख्तर रिजवी (2011 बैच) और शरद भास्कर रिजवी (2013 बैच) के नाम शामिल हैं. 

ऑर्डर कॉपी के मुताबिक, दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने पुलिस स्थापना बोर्ड की सिफारिश पर दिल्ली पुलिस में तैनात आईपीएस/डैनिप्स अधिकारियों का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरण/तैनाती का आदेश दिया है.

मई में भी हुआ था बड़े स्तर पर तबादला

इससे पहले मई महीने में सरकार ने 38 अधिकारियों का तबादला कर दिया था. तब विशेष प्रकोष्ठ और अपराध शाखा जैसी इकाइयों को नए डीसीपी मिले, वहीं केंद्रीय, दक्षिण-पश्चिम, रोहिणी, दक्षिण-पूर्व और बाहरी उत्तर जैसे जिलों में भी नए डीसीपी नियुक्त किए गए. केंद्रीय साइबर सेल, यातायात और मेट्रो इकाइयों में भी डीसीपी बदले गए.

Related Articles

Back to top button