![](https://harkhabarnews.com/wp-content/uploads/2025/02/download-2.jpeg)
दिल्ली में रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने केंद्रीय बजट 2025 का जिक्र किया. लोगों से बीजेपी की सरकार बनाने की अपील करते हुए पीएम ने कांग्रेस पर भी निशाना साधा.
दिल्ली के आरके पुरम में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान पीएम मोदी ने एक फरवरी को पेश किए गए बजट का भी जिक्र किया. पीएम मोदी ने कहा, “बसंत पंचमी के साथ ही मौसम बदलना शुरू हो जाता है. तीन दिन बाद 5 फरवरी को दिल्ली में विकास का नया बसंत आने वाला है. इस बार दिल्ली में बीजेपी सरकार बनने जा रही है. इस बार पूरी दिल्ली कह रही है, अबकी बार बीजेपी सरकार.”
‘मिडिल क्लास के लिए सबसे फ्रेंडली बजट’
पीएम मोदी ने कहा, “कल बजट आने के बाद से पूरा मिडिल क्लास कह रहा है, ये बजट भारत के इतिहास में मिडिल क्लास के लिए सबसे फ्रेंडली बजट है. पहले बजट का नाम सुनते ही पांच दिन पहले मध्यम वर्ग के लोगों की नींद उड़ जाती थी. हमारी सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आमदनी पर इनकम टैक्स पूरी तरह जीरो कर दिया. इससे मध्यम वर्ग के लोगों के हजारों रुपये बचेंगे. इनकम टैक्स पर इतनी बड़ी राहत पहले कभी नहीं मिला.”
‘दिल्ली में डबल इंजन सरकार बनानी है’
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “देश की आर्थिक शक्ति बढ़ रही है. मैं आपकी मुसीबत को दूर करने की गारंटी देता हूं. हमें ऐसी डबल इंजन सरकार बनानी है, जो लड़ाई झगड़े के बजाय दिल्ली के लोगों की सेवा करे. जो बहाने बनाने के बजाय दिल्ली को सजाने, संवारने में ऊर्जा लगाए.”
पीएम मोदी ने कहा, “इस बार के बजट से दिल्ली के बुजुर्ग को भी बड़ा फायदा होने वाला है. रिटायर कर्मचारियों का टैक्स भी कम होगा और उनकी पेंशन बढ़ जाएगी. सीनियर सिटीजन के लिए बीजेपी वरदान साबित होने वाली है. दिल्ली बीजेपी ने बुजुर्गों को 2500 रुपये पेंशन की घोषणा की है. हमारी सरकार बनने पर बुजुर्गों को 5 लाख तक का मुफ्त इलाज भी मिलेगा.”
पीएम मोदी का कांग्रेस पर निशाना
प्रधानमंत्री ने कहा, “हिंदुस्तान के विकास में हमारे मिडिल क्लास का बहुत बड़ा योगदान है. ये बीजेपी ही है, जो मिडिल क्लास को सम्मान देती है, ईमानदार टैक्सपेयर्स को पुरस्कार देती है. 0-12 साल पहले तक, कांग्रेस की सरकार में अगर आप 12 लाख रुपये कमाते तो आपको 2 लाख 60 हजार रुपया टैक्स देना होता. मैंने विकसित भारत के निर्माण के लिए चार स्तंभों को मजबूत करने की गारंटी देश को दी थी. ये स्तंभ हैं- गरीब, किसान, नौजवान और नारीशक्ति. कल जो बजट आया है, वो मोदी की ऐसी ही गारंटियों को पूरा करने की गारंटी है.”