
शुरुआती पूछताछ में चालक ने बताया कि कार चलाने के दौरान झपकी आने से हादसा हुआ है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
नई दिल्ली के पॉश इलाके चाणक्यपुरी के 11 मूर्ति के पास रविवार सुबह एक बेकाबू थार कार ने फुटपाथ पर चढ़कर वहां बैठे दो लोगों को कुचल दिया। हादसे में एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है। जिस जगह पर हादसा हुआ है वह राष्ट्रपति भवन से दो किलोमीटर दूर है। पुलिस ने मौके पर ही कार चालक शकरपुर निवासी 26 साल के आशीष को गिरफ्तार कर लिया है। कार से शराब की बोतल मिली है।
शुरुआती पूछताछ में चालक ने बताया कि कार चलाने के दौरान झपकी आने से हादसा हुआ है। पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने से हुई मौत का मामला दर्ज कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस घायल और मृतक की शिनाख्त करने में जुटी है।
बताया जा रहा है कि दोनों बेघर हैं। नई दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त देवेश महला ने बताया कि रविवार तड़के करीब 6.30 बजे गश्त कर रही पुलिस टीम ने देखा कि 11 मूर्ति के पास एक थार ने दो लोगों को कुचल दिया है। पुलिस टीम ने मौके पर ही कार चालक को दबोच लिया और घायलों को राम मनोहर लोहिया अस्पताल में लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरे की गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। वह बयान देने की हालत में नहीं है।
पुलिस ने मौके पर घटना की छानबीन की। जिसमें लोगों ने बताया कि हादसे में घायल दोनों काफी देर से सड़क पर पड़े हुए थे। क्राइम और फोरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। टीम ने मौके से साक्ष्य हासिल किए। इस दौरान थार से टीम को शराब की बोतल मिली। चालक के नशे में होने की आशंका को लेकर पुलिस ने उसका मेडिकल करवाया।
झपकी आने से हुआ हादसा
पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक की पहचान शकरपुर निवासी 26 साल के आशीष के रूप में हुई। पूछताछ में आशीष ने बताया कि कार उसके दोस्त गाजियाबाद यूपी के रहने वाले अंकित की है। जिसे लेकर वह रक्षा बंधन का त्योहार मनाने के लिए गुरुग्राम गया था। जहां से वह वापस अपने घर जा रहा था। 11 मूर्ति के पास झपकी आने से हादसा हुआ है।
घटनास्थल का मुआयना करने के दौरान पता चला कि कार की रफ्तार काफी तेज थी। कार का एक पहिया फुटपाथ पर चढ़ गया और वहां बैठे दो लोगों को कुचल दिया। उसके बाद कार एक बिजली के खंभे से टकराने के बाद रुकी। खंभे से टकराने से कार का एक टायर टूट कर निकल गया। पूछताछ में आशीष ने बताया कि वह पेशे से चालक है, पहले वह एक व्यक्ति की कार चलाता था, लेकिन इन दिनों वह कोई काम नहीं कर रहा है। वह अकसर अपने किसी काम के लिए दोस्त की थार कार को मांग कर ले जाता था।
मृतक और घायल की पहचान करने में जुटी पुलिस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक और घायल के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला है। साथ ही घायल शख्स बयान देने की हालत में भी नहीं हैं। पुलिस का कहना है कि इनका कोई परिवार वालों ने भी संपर्क नहीं किया है। ऐसे में लग रहा है कि दोनों बेघर हैं और छोटा मोटा काम करते हैं। घटना के समय दोनों फुटपाथ पर बैठे हुए थे। पुलिस आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे के जरिए इनके बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है।
दस दिन पहले कटा था चालान
जांच में पता चला कि थार कार का एक अगस्त को ओवर स्पीडिंग के चलते चालान हुआ था। गाड़ी की जांच में पुलिस ने पाया कि गाड़ी पर दो हजार रुपये का चालान है, जिसे अभी भरा भी नहीं गया है। पुलिस कार के मालिक से भी पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।