दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी का कहर, पारा 41 डिग्री के पार, कब होगी बारिश?

मौसम विभाग ने दिल्ली में 18 अप्रैल को तेज हवाएं चलने का अनुमान है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.

दिल्ली में गुरुवार (17 अप्रैल) को गर्मी का कहर देखने को मिला. अधिकतम औसत तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के औसत तापमान से 4.7 डिग्री अधिक है. आया नगर इलाके में सबसे ज्यादा 41.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया. दिल्ली में न्यूनतम तापमान 25.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो इस मौसम के सामान्य तापमान से 4.1 डिग्री अधिक है. 

आईएमडी ने बताया कि इससे पहले सात अप्रैल को दिल्ली में तापमान 40.2 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली में दिन के दौरान आर्द्रता का स्तर 47 प्रतिशत से 32 प्रतिशत के बीच रहा. राष्ट्रीय राजधानी में गुरुवार को न्यूनतम तापमान इस मौसम का दूसरी बार सबसे अधिक दर्ज किया गया. इससे पहले 10 अप्रैल को यह 25.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.

मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार (18 अप्रैल) को तेज हवाएं चलने तथा अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान क्रमश: 39 डिग्री सेल्सियस और 25 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना जताई है. हवा में नमी कम रहेगी, जिससे गर्मी का असर और बढ़ेगा. मौसम विभाग ने दोपहर के समय बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है.

दिल्ली में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज 

आईएमडी के अनुसार शनिवार को दिल्ली में बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ कुछ इलाकों में हल्की बारिश होने का अनुमान है. दिल्ली में 20 अप्रैल को भी बादल छाए रहेंगे. इसका सीधा असर यह होगा कि दिल्ली में अगले कुछ दिनों के दौरान लोगों को चिल चिलाने वाली गर्मी से राहत मिलेगी. 20 से 23 अप्रैल के दौरान दिल्ली में अधिकतम तापमान 37 से 38 डिग्री के बीच रहने की संभावना है. 

दिल्ली में AQI फिर खराब 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार को दिल्ली में शाम चार बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 204 दर्ज किया गया, जो ‘खराब’ श्रेणी में आता है. शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच को ‘खराब’, 301 से 400 के बीच को ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच को ‘गंभीर’ माना जाता है.

Related Articles

Back to top button