दिल्ली: बवाना में फैक्टरी में लगी भीषण आग, धमाकों के बाद भरभराकर गिरी इमारत

दमकल विभाग के अनुसार, सुबह करीब 4:50 बजे बवाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की 17 गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया।

दिल्ली के बवाना औद्योगिक क्षेत्र में शनिवार सुबह एक प्लास्टिक फैक्टरी में भीषण आग लग गई। इस दौरान फैक्टरी में कई धमाके हुए, जिससे फैक्टरी की इमारत भरभराकर गिर गई। गनीमत है कि इसमें अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नही है।

दमकल विभाग के अनुसार, सुबह करीब 4:50 बजे बवाना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित फैक्टरी में आग लगने की सूचना मिली। सूचना मिलते ही दमकल की 17 गाड़ियां तुरंत घटनास्थल पर पहुंचीं और राहत व बचाव कार्य शुरू किया। इस दौरान फैक्टरी में कुछ धमाके हुए और फैक्टरी की इमारत गिर गई। धमाकों की तेज आवाज और काले धुएं का गुबार दूर तक फैल गया।

फिलहाल दमकल कर्मी आग पर काबू पाने और राहत कार्य में जुटे हुए हैं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है। पुलिस और प्रशासन ने इलाके को अपने कब्जे में ले लिया है। आग बुझाने का काम जारी है।

Related Articles

Back to top button