कुछ समय से लोगों में ‘रामायण’ को लेकर क्रेज फिर दोबारा जाग गया है और ये क्रेज ‘दंगल’ फिल्म के डायरेक्टर नितेश तिवारी ने पैदा किया है. काफी समय से फिल्ममेकर रामायण पर काम कर रहे हैं. कुछ समय पहले उनकी फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें भी लीक हुई थीं जिसके बाद से फिल्ममेकर ने सेट पर फोन लाने से इनकार कर दिया था.. बॉलीवुड में आजतक कई फिल्ममेकर्स आए हैं जिन्होंने रामायण जैसी पौराणिक कथा पर फिल्म बनाने की कोशिश की है, लेकिन उनमें से कुछ ही ऐसे रहे हैं जो कामयाब हो पाए हैं. कई रामायण को आज के समय के हिसाब से ढालकर दिखाने की कोशिश में चूक गए, तो कई बहुत कुछ अलग दिखाने के चक्कर में. पिछले साल आई फिल्म ‘आदिपुरुष’ भी रामायण की कहानी पर ही बनाई गई थी जिसे आज के समय के हिसाब से बनाकर दर्शकों को दिखाने की कोशिश की गई थी लेकिन ऑडियंस ने… ने उसे साफ नकार दिया. फिल्म का बजट काफी बड़ा बताया गया था. भारी VFX के कारण फिल्म में स्पेशल इफेक्टस डालने की कोशिश की गई लेकिन वो नाकाम रहीं. फिल्म बाँक्स आफिस पर बुरी तरह पिट गई थी.