ट्रंप लगाते रहे टैरिफ पर कम नहीं हुई भारत की रफ्तार! पीएम मोदी ने बताया 7.8% की विकास दर का राज

प्रधानमंत्री मोदी ने ‘सेमीकॉन इंडिया 2025′ में भारत के सेमीकंडक्टर उद्योग के भविष्य पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक चिप बाजार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.मिलकर सेमीकंडक्टर उद्योग का भविष्य बनाने के लिए तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि सरकार जल्द ही सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में अगली पीढ़ी के सुधार शुरू करेगी.’सेमीकॉन इंडिया 2025’ का उद्घाटन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने ग्लोबल चिप मार्केट में भारत की बढ़ती भूमिका को रेखांकित किया और कहा कि देश ट्रिलियन डॉलर के सेमीकंडक्टर क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है.

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, 2021 से स्वीकृत 10 सेमीकंडक्टर परियोजनाओं में 18 अरब डॉलर का निवेश किया जा रहा है. उन्होंने आगे कहा, दुनिया भारत पर भरोसा करती है, दुनिया भारत में विश्वास करती है और दुनिया भारत के साथ सेमीकंडक्टर का भविष्य बनाने के लिए तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि पिछली सदी का आकार तेल से बना था, लेकिन भविष्य चिप्स से बनेगा.प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि ग्लोबल सेमीकंडक्टर मार्केट पहले ही 600 अरब डॉलर के मूल्य तक पहुंच चुका है और जल्द ही 1 ट्रिलियन डॉलर के आंकड़े को पार कर जाएगा और भारत इसमें एक प्रमुख भूमिका निभाएगा.

प्रधानमंत्री मोदी ने कही ये बड़ी बात

प्रधानमंत्री मोदी ने जोर देकर कहा, हमारा सेमीकंडक्टर उद्योग केवल चिप निर्माण तक सीमित नहीं है, हम एक ऐसा सेमीकंडक्टर इकोसिस्टम बना रहे हैं, जो भारत को वैश्विक स्तर पर प्रतिस्पर्धी और आत्मनिर्भर बनाएगा.नोएडा और बेंगलुरु स्थित डिजाइन सेंटर दुनिया के कुछ सबसे एडवांस्ड चिप्स बनाने पर काम कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि भारत वैश्विक सेमीकंडक्टर उद्योग की चुनौतियों पर काम कर रहा है.

भारत ने हर उम्मीद और हर आकलन से बेहतर प्रदर्शन किया: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री ने भारत की आर्थिक मजबूती पर भी प्रकाश डाला और कहा कि वैश्विक अनिश्चितताओं के बावजूद देश ने इस वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में 7.8 प्रतिशत की विकास दर हासिल की. उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा, कुछ ही दिन पहले, इस वित्त वर्ष की पहली तिमाही के जीडीपी आंकड़े आए हैं. एक बार फिर, भारत ने हर उम्मीद और हर आकलन से बेहतर प्रदर्शन किया है. ऐसे समय में जब दुनिया की अर्थव्यवस्था में चिंताएं हैं, आर्थिक स्वार्थ से उत्पन्न चुनौतियां हैं, भारत ने 7.8 प्रतिशत की वृद्धि हासिल की है.

Related Articles

Back to top button