‘झूठ की दुकान पर लगेगा ताला’, CM नायब सिंह सैनी का दावा- ‘दिल्ली में BJP की बनेगी सरकार’

हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आप सरकार पर हमला बोला. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि जो वादे दिल्ली के लोगों से किए गए थे, वो सिर्फ वादे ही रहे.

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने दावा करते हुए कहा है कि 8 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनने जा रही है. लोगों ने बदलाव का मन बना लिया है. इसके साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी की सरकार को भी घेरा.

नायब सिंह सैनी ने कहा, ”दिल्ली के अंदर 8 फरवरी को बीजेपी की सरकार बन रही है. वहां जो झूठ की दुकान पिछले 10 सालों से खुली हुई थी, उसे लोग अब समझ चुके हैं. 8 फरवरी को झूठ की दुकान पर ताला लग जाएगा.”

दिल्ली के लोगों से किए गए वादों पर काम नहीं हुआ- सैनी

उन्होंने ‘आप’ सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा, ”जो वादे दिल्ली के लोगों से किए गए थे, वो सिर्फ वादे ही रहे, उनके ऊपर कोई काम नहीं हुआ. उन्होंने सिर्फ अपने लिए काम किया है, जनता के लिए कोई काम नहीं किया. दिल्ली के लोगों को 10 सालों के बाद भी पीने के लिए गंदा पानी मिल रहा है. सीवरेज ओवर फ्लो हो रहे हैं. गलियों में सीवरेज के गंदे पानी से होकर लोगों को आना-जाना पड़ता है. वहां के नाले ब्लॉक हैं.”

सीएम सैनी का AAP पर हमला

सीएम सैनी ने ये भी कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आयुष्मान योजना के तहत गरीब व्यक्ति को 5 लाख के इलाज का अधिकार दिया था, उस योजना से भी यहां के लोगों को ‘आप’ की सरकार ने वंचित रखा है. आज वो भी समझ रहे हैं, 8 फरवरी के बाद उनलोगों को 10 लाख रुपये का अधिकार नरेंद्र मोदी और दिल्ली की सरकार देगी. ये उनके जेहन में है क्योंकि अरविंद केजरीवाल लगातार झूठ परोसते रहे हैं.

कोई काम बोलने पर केजरीवाल LG को दोषी ठहराते थे- सैनी

हरियाणा के सीएम ने ‘आप’ पर हमला बोलते हुए कहा, ”अगर कोई उन्हें काम के लिए बोलते थे तो वो पीएम मोदी को गाली देते थे, अगर कुछ कहते थे तो एलजी को दोषी ठहराते थे. उन्होंने वादा करते हुए कहा था कि यमुना की अगर सफाई नहीं की तो 2025 में वोट मांगने नहीं जाऊंगा. तो वो अब किस मुंह से वोट मांग रहे. अब लोगों ने मन बना लिया है और उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का काम करेंगे.”

Related Articles

Back to top button