
दिल्ली-एनसीआर में लगातार बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं जलभराव और जाम ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. मौसम विभाग ने 18 अगस्त को भी बारिश का अलर्ट जारी किया है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और उससे सटे कुछ इलाकों में पिछले कुछ दिनों से बारिश का दौर लगातार जारी है. जहां एक ओर बारिश के दौरान थोड़ी मौसमी राहत मिली वहीं बारिश खत्म होते ही उमस बनी हुई है. उमस के अलावा राजधानी में जलभराव की समस्या भी बढ़ गई है.
रविवार (17 अगस्त) को हुई भारी बारिश के कारण सड़कों पर जलभराव और जाम की वजह से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई. मौसम विभाग ने 18 अगस्त को भी छिटपुट बारिश का पूर्वानुमान जताया है, जिससे हालात और प्रभावित हो सकते हैं.
कैसा रहेगा दिल्ली-NCR में मौसम का हाल?
मौसम विभाग (IMD) ने अनुसार, एक पश्चिमी विक्षोभ और लो प्रेशर एरिया बन रहा है. सोमवार (18 अगस्त) को इसका असर दिल्ली-NCR पर भी पड़ेगा. इससे पहले, मौसम विभाग ने बताया है कि कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. वहीं कुछ इलाकों में सुबह और शाम को बादल छाए रहेंगे तथा गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं. अधिकतम 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 23 से 26 डिग्री के बीच रहने का अनुमान।
पिछले 24 घंटों के दौरान नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद सहित दिल्ली के कई हिस्सों में तेज बारिश दर्ज की गई. रविवार को धौला कुआं, नारायणा, पटेल नगर, विजय चौक, जंगपुरा, रोहिणी और संसद मार्ग जैसे इलाकों में झमाझम बारिश हुई. इस दौरान कई जगहों पर जलभराव से यातायात व्यवस्था चरमरा गई. बीते कुछ दिन बारिश के कारण दिल्ली की वायु गुणवत्ता (AQI) में सुधार देखा गया है. रविवार शाम 4 बजे तक यह 91 रहा, जो संतोषजनक श्रेणी में आता है.
दिल्लीवासियों के लिए बड़ी चुनौतियां
भारी बारिश से जहां गर्मी से राहत मिली है, वहीं जलभराव और जाम की समस्या ने दैनिक जीवन को प्रभावित किया. कई इलाकों में रविवार दोपहर को लगे लंबे जाम से यातायात पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. मौसम विभाग ने बताया कि वर्तमान में पश्चिमी विक्षोभ और लो-प्रेशर एरिया सक्रिय है, जिसकी वजह से बारिश का असर और देखने को मिल सकता है.