जेल से छूटकर 11 साल बाद बाहर आया पिता का हत्यारा, बेटे ने गोलियां मारकर लिया बदला

झिंझाना थानाक्षेत्र के गांव मंगलौरा में करीब 15 साल पहले हुई सत्यवान की हत्या के मामले में सजायाफ्ता जयवीर (50) की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई। हत्या करने का आरोप सत्यवान के पुत्र राहुल पर है। राहुल ने अपने पिता की हत्या के बदले इस हत्या को अंजाम दिया है। पुलिस अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटे हैं। गांव में एहतियात के तौर पर पुलिस बल तैनात किया गया है। एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह ने रात को मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

चौसाना चौकी क्षेत्र के गांव मंगलौरा निवासी जयवीर शनिवार को अपने खेत पर गया था। शाम को करीब छह बजे वह खेत से घर लौट रहा था। रास्ते में गांव के निकट यमुना बांध के रास्ते पर जयवीर पर फायरिंग कर दी गई। तीन गोलियां लगने से वह गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पुलिस, परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायल को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

एएसपी संतोष कुमार सिंह थाना झिंझाना और चौसाना चौकी पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। एएसपी ने बताया कि करीब 15 साल पहले गांव के सत्यवान की हत्या की गई थी। इस हत्याकांड में जयवीर करीब 11 साल जेल में रहने के बाद पिछले करीब तीन-चार साल से गांव में रह रहा था। सत्यवान के पुत्र राहुल उर्फ छोटू द्वारा हत्या किया जाना बताया गया है। आरोपी मौके से भाग गया है, जिसकी तलाश की जा रही है।

एएसपी के मुताबिक मृतक के शरीर पर गोली के तीन निशान हैं। हाथ पर लगी गोली आरपार हो गई है, जबकि पेट और पीठ पर लगी गोली के अंदर ही फंसे रहने की आशंका है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गोली के बारे में सही जानकारी मिल सकेगी। इस घटना में अभी परिजनों की तरफ से तहरीर नहीं मिली है।

राहुल अंदरखाने पाले रहा रंजिश, दिखाता रहा दोस्ती
राहुल अपने पिता की हत्या का बदला लेने के लिए अंदरखाने रंजिश पाले रहा, लेकिन इसकी किसी को भनक तक नहीं लगने दी। वह जयवीर की हत्या करने के लिए लंबे समय से योजना बना रहा था। सजा काटने के बाद जयवीर गांव में परिवार के साथ रह रहा था।

ग्रामीणों का कहना है कि सत्यवान और राहुल दोनों परिवार गांव में सामान्य रूप से रह रहे थे। दोनों परिवारों के बीच रंजिश जैसा कुछ भी नहीं था, बल्कि जयवीर व राहुल के बीच दोस्ताना व्यवहार था। दोनों अक्सर साथ रहते और साथ ही खाते पीते थे। ग्रामीण मान रहे थे कि पुरानी दुश्मनी खत्म हो गई, लेकिन ऐसा नहीं था। इस घटना के बाद एक बार फिर दोनों परिवारों के बीच रंजिश खुलकर सामने आ गई है।

Related Articles

Back to top button