जींद एस पी को नोटिस: 15 साल के बच्चे को बंधुआ मजदूर बनाने का मामला

जींद में बंधुआ मजदूर बनाकर रखे गए बच्चे के मामले में मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लिया है। आयोग ने मजदूरी के लिए बिहार से हरियाणा आए 15 वर्षीय संतोष के साथ बर्बरता को लेकर जींद जिले के एसपी, डीसी सहित जींद के अस्सिटेंट लेबर कमिश्नर को नोटिस जारी किया है। आयोग ने नोटिस जारी कर डेयरी संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा है।

जुलाई माह में यह बच्चा काम की तलाश में हरियाणा आया था। तभी एक व्यक्ति ने उसे जींद में दस हजार रुपये महीने की नौकरी दिलाने का वादा किया था। नौकरी दिलाने के बहाने ले जाकर लड़के को एक कमरे में बंद कर दिया गया। न तो उसे पैसे दिए गए और न ही ठीक से खाना दिया गया। सिर्फ मोटर से चलने वाली चारा काटने वाली मशीन चलाने के लिए ही बाहर निकाला जाता था। उसे जींद में ही कहीं भैंस डेयरी में रखा गया था।

फिर एक दिन मशीन से चारा काटते समय उसका हाथ कट गया। चोट लगने के बाद उसके मालिक ने उसे कोई दवा दी, जिससे उसे नींद आ गई। जब वह नींद से जागा तो वह एक डिस्पेंसरी में था। उसकी जेब में कुछ पैसे भी थे। इसके बाद वह फिर से सो गया। जब वह उठा तो पैसे और उसके कपड़े गायब थे। डिस्पेंसरी वाले ने उसे वहां से जाने को कहा। तभी वह पैदल ही बिहार अपने घर की ओर चल पड़ा। फिर वह पैदल ही नूह पहुंच गया था।

Related Articles

Back to top button