‘जिन्होंने बेटियों का सिंदूर छीना, उन्हें खानदान खोना पड़ा’, ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बोले CM योगी

 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गृह मंत्रालय द्वारा पूरे देश में आयोजित मॉक ड्रिल के तहत लखनऊ में रिजर्व पुलिस लाइन में ब्लैकआउट के बीच आयोजित मॉक ड्रिल का निरीक्षण करने पहुंचे थे. भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिन्दूर के तहत पकिस्तान अधिकृत कश्मीर(POK) और पकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की. जिसमें बड़ी संख्या में आतंकियों के ठिकाने ध्वस्त किए गए. पहलगाम में 22 अप्रैल की घटना के बाद पूरा देश इस तरह के एक्शन की उम्मीद कर रहा था. वहीं अब देश भर से इस ऑपरेशन पर प्रतिक्रियाएं भी आ रही हैं. इसी कड़ी में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ऑपरेशन के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को बधाई दी है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि  मैं कल रात पाकिस्तान में किए गए सटीक हमलों के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुखों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को हार्दिक बधाई और बधाई देता हूं. ऑपरेशन सिंदूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हमारे सुरक्षा बलों की उन बहनों के प्रति सच्ची भावना है, जिन्होंने पहलगाम आतंकी हमले में अपने पतियों को खो दिया. जिन लोगों ने हमारी बहनों और माताओं के पतियों को मारने का दुस्साहस किया, उन्होंने अब मिसाइल हमलों में अपना

Related Articles

Back to top button