जलालु्द्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर सीएम योगी आदित्यनाथ का पहला बयान, कहा- ऐसी सजा दी जाएगी जो…

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धर्मांतरण के आरोपों का सामना कर रहे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा को लेकर बड़ा बयान दिया है. धर्मांतरण के आरोपों का सामना कर रहे जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने बड़ा बयान दिया है. सीएम ने कहा है कि उसे ऐसी सजा दी जाएगी जो समाज के लिए उदाहरण बनेगा.

सोशल मीडिया साइट एक्स पर सीएम ने लिखा कि हमारी सरकार बहन-बेटियों की गरिमा और सुरक्षा के प्रति पूर्णतः प्रतिबद्ध है. प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी जलालउद्दीन की गतिविधियां समाज विरोधी ही नहीं, बल्कि राष्ट्र विरोधी भी हैं.उन्होंने लिखा कि उत्तर प्रदेश सरकार कानून व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतेगी. आरोपी और उसके गिरोह से जुड़े सभी अपराधियों की संपत्तियां जब्त की जाएंगी और उन पर सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी.

सीएम ने लिखा कि राज्य में शांति, सौहार्द और महिलाओं की सुरक्षा को भंग करने वालों के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्हें कानून के अनुसार ऐसी सजा दी जाएगी, जो समाज के लिए एक उदाहरण बने.

मुख्यमंत्री की यह प्रतिक्रिया ऐसे वक्त में आई है जब राज्य स्थित बलरामपुर में जलालुद्दीन के घर पर बुलडोजर चला है.  बलरामपुर स्थित उतरौला में छांगुर बाबा और उसके सहयोगियों की संपत्ति पर बुलडोजर चला. छांगुर बाबा को ATS ने धर्मांतरण के मामले में गिरफ्तार किया है. उस पर 100 करोड़ की विदेशी फंडिंग और धर्मांतरण का आरोप है.

Related Articles

Back to top button