जयपुर : वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट योजना लागू करेगी सरकार

राज्य सरकार ने प्रदेश में खेलों को प्रोत्साहित करने और नई खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए ‘वन डिस्ट्रिक्ट वन स्पोर्ट’योजना लागू करने का निर्णय लिया है। इस योजना के तहत, हर जिले में किसी एक खेल को प्राथमिकता दी जाएगी और उसी के अनुसार संसाधनों का विकास किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए हैं कि वे अपने जिलों में खेल विशेष से संबंधित उपलब्ध संसाधन और आवश्यकताओं से संबंधित रिपोर्ट मंगवाएं ताकि उसका आंकलन कर वहां आधारभूत ढ़ांचे सहित सुविधाएं विकसित की जा सके। उन्होंने प्रत्येक जिले में खेल विशेषज्ञों को संयोजक के रूप में नियोजित करने के संबंध में कार्यवाही करने के निर्देश दिए जो अपने जिले में प्रतिभाओं को तलाशेंगे।

सरकार का मानना है कि इस पहल से विभिन्न खेलों में विशेषज्ञता विकसित होगी और प्रदेश को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाशाली खिलाड़ी मिल सकेंगे। इसके तहत, जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिले में चयनित खेल से संबंधित उपलब्ध संसाधनों और आवश्यकताओं पर विस्तृत रिपोर्ट जल्द भेजें। रिपोर्टों के आधार पर संबंधित जिलों में आधारभूत ढांचे और सुविधाओं का विकास किया जाएगा।

युवा मामले एवं खेल विभाग के रिक्त पदों पर भर्ती करने के निर्देंश
सीएम ने युवा एवं खेल विभाग को खेल प्रशिक्षकों सहित अन्य रिक्त पदों को जल्द भरने के लिए कहा है। उन्होंने पंचायत स्तर पर भी खेलों की अवसंरचना को आधुनिक बनाने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स से पूर्व की समयावधि में प्रदेशभर में पंचायत स्तर तक खेलों का अनुकूल वातावरण तैयार किया जाए। साथ ही, उपखण्ड एवं जिला स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने तथा खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए पर्याप्त मानव संसाधन होना अति आवश्यक हैं। उन्होंने युवा मामले एवं खेल विभाग के अधिकारियों को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स – 2025 के सफल आयोजन के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाने के लिए निर्देशित किया।

Related Articles

Back to top button