जयपुर: नमो युवा रन में नशा मुक्त भारत का संकल्प

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) ने रविवार को अमर जवान ज्योति पर ’नमो युवा रन-नशा मुक्त भारत के लिए’ मैराथन का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्यमंत्री भजन शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर किया और युवाओं को संबोधित किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि युवा देश और राज्य की ताकत हैं। यदि युवा एक कदम आगे बढ़ेंगे तो राजस्थान सौ कदम तेजी से आगे बढ़ेगा। उन्होंने युवाओं से नशे को पूरी तरह छोड़कर स्वस्थ और अनुशासित जीवनशैली अपनाने की अपील की। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार युवाओं के कल्याण और विकास के लिए गंभीरता से काम कर रही है।

उन्होंने बताया कि अब तक 75 हजार से अधिक युवाओं को सरकारी नौकरियों में नियुक्ति दी जा चुकी है। साथ ही आगामी दिनों में और 25 हजार नियुक्तियां की जाएंगी। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि राइजिंग राजस्थान समिट में हुए समझौतों के आधार पर स्थापित होने वाले उद्योगों से निजी क्षेत्र में हजारों नए रोजगार अवसर उपलब्ध होंगे। उन्होंने युवाओं से मेहनत, अनुशासन और लगन को जीवन का आधार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि 21वीं सदी भारत और भारत के युवाओं की ही होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर राज्य सरकार ’सेवा पखवाड़ा’ मना रही है। इसके तहत ग्रामीण एवं शहरी सेवा शिविरों के माध्यम से समाज के अंतिम पायदान तक राहत पहुंचाई जा रही है।

Related Articles

Back to top button