
देश भर में आज से जीएसटी की नई व्यवस्था लागू हो गई है। रविवार रात को जीएसटी के नए स्लेब की अधिसूचना जारी हो गई। आज से देश में फेस्टिव सीजन की शुरुआत भी हो रही है। ऐसे में बाजार पर भी इसका बड़ा असर आने की उम्मीद है। राजस्थान में ट्रेड एसोसिएशन से जुड़े उद्यमियों का कहना है कि जीएसटी स्लैब कम होने से मार्केट में पिछले फेस्टिव सीजन के मुकाबले इस बार दोगुना ज्यादा सेल की उम्मीद है। इसमें पुराने स्टॉक पर भी नई जीएसटी दरें ही लागू होंगी। सबसे ज्यादा असर ऑटो मोबाइल सेक्टर और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में पड़ने की उम्मीद है। कारोबारियों का कहना है कि आज सोमवार के दिन नई जीएसटी दरों के साथ जयपुर में ऐहतिहासिक सेल हो सकती है।
राजस्थान ऑटो मोबाइल डीलर्स एसोसिएशन के वाइस प्रेसिडेंट, साई गिरधर का कहना है कि हम उम्मीद करते हैं कि पिछले साल के फेस्टिव सीजन के मुकाबले इस बार दो गुना ग्रोथ देखने को मिल सकती है। हर सेगमेंट की गाड़ी सस्ती हो रही है। दुपहिया 10 प्रतिशत, छोटी चौपहिया 11 प्रतिशत, बड़ी गाड़ियां 5 से 10 प्रतिशत और ट्रक पर भी 10 प्रतिशत दाम कम हो रहे हैं लेकिन चुनौती होगी कि इनता स्टॉक डीलर्स के पास पहुंचाने का क्योंकि आप देखेंगे कि अभी जो शो रूम में वाहन खड़े हैं, वो तो अगले 4 से 5 दिन में ही आउट स्टॉक हो जाएंगे। मार्केट साइज की बात करें तो सामान्य दिनों में राजस्थान में 17 से 18 चौपहिया और लगभग सवाल लाख दुपहिया एक महीने की सेल है। त्योहारी सीजन में यह बढ़ जाती है लेकिन जीएसटी के असर से इस बार यह सेल दोगुनी हो सकती है।