जम्मू: हिंसा के बाद लेह में कर्फ्यू एक दिन और बढ़ा, कारगिल भी बंद रहा

छठी अनुसूची और पूर्ण राज्य की मांग को लेकर बुधवार को हिंसक हुए आंदोलन के बाद वीरवार को लेह में तनावपूर्ण शांति रही। यहां कर्फ्यू एक दिन और बढ़ा दिया गया है। 26 सितंबर को भी स्कूल-कॉलेज सब बंद रहेंगे। कारगिल भी बंद रहा। इस बीच गृह मंत्रालय की एक टीम ने लेह पहुंचकर स्थिति की समीक्षा की। टीम ने लेह एपेक्स बॉडी, कारगिल डेमोक्रेटिक अलायंस के प्रतिनिधियों के साथ ही स्थानीय सांसद को दिल्ली बुलाया है, जहां 27-28 सितंबर को उनकी बैठक होगी और स्थानीय हितों से जुड़ी मांगों पर चर्चा की जाएगी। इस बीच लेह में किसी अप्रिय स्थिति की आशंका के मद्देनजर 50 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है।

लेह में वीरवार सुबह आम दिनों से अलग गुजरी। माहौल तनावपूर्ण रहा। दिन भर सुरक्षा बलों की गश्त जारी रही। बुधवार की हिंसा को देखते हुए लोग आशंकित नजर आए। हालांकि कहीं कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। इस बीच लेह हिंसा के दौरान मारे गए प्रदर्शनकारियों की पहचान हो गई।मृतकों में स्कुरबुचन के त्सेवांग थारचिन (46), खरनालिंग के जिग्मेट दोर्जे (25), इगू के स्टैनजिन नामग्याल (23) और हनु (आर्यन घाटी) के रिनचेन दादुल (20) शामिल हैं। इनके शव परिजन को सौंप दिए गए। स्थानीय परंपरा के अनुसार उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button