
जम्मू रेल मंडल में 2 अक्तूबर तक स्वच्छता ही सेवा अभियान चलेगा। इस दौरान मंडल में प्रत्येक दिन विभिन्न गतिविधियां की जाएंगी। अभियान की शुरुआत में बुधवार को रेलवे कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को मंडल रेल प्रबंधक विवेक कुमार ने स्वच्छता शपथ दिलाई। इसमें अपर मंडल रेल प्रबंधक अक्षय कुमार मंरतु, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उचित सिंघल, वरिष्ठ मंडल मैकेनिकल इंजीनियर अंशुल कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजीनियर संदीप भारती, वरिष्ठ मंडल अभियंता अभिनव गर्ग व अन्य रेल कर्मचारी मौजूद रहे। इस अभियान के दौरान स्वच्छता संबंधित जन जागरूकता कार्यशालाएं व सत्र होंगे। इसके बाद सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, फिटनेस और स्वच्छता को बढ़ावा देने के लिए मैराथन, साइक्लोथॉन और वॉकथॉन, पौधरोपण अभियान, स्वच्छता के लिए प्रचार-प्रसार, स्वच्छता संवाद, बैठकें और घर-घर जाकर जागरूकता अभियान, स्टेशनों और कॉलोनियों में श्रमदान, स्वच्छ खाद्य पहल, जिसमें पेंट्रीकार और बर्तनों की सफाई के तरीके, अपशिष्ट निपटान प्रणाली का निरीक्षण , स्वच्छ भारत सांस्कृतिक उत्सव, वह अन्य कार्यक्रम होंगे।