जम्मू-कश्मीर में मोबाइल और इंटरनेट सर्विस ठप, भारी बारिश बनी वजह?

जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बीच मंगलवार (26 अगस्त) को मोबाइल और फाइबर नेटवर्क ठप होने की शिकायत मिली. लोगों ने कॉल नहीं लगने और इंटरनेट यूज नहीं कर पाने की शिकायत की.
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार (26 अगस्त) की शाम को करीब चार बजे मोबाइल और फाइबर नेटवर्क ठप हो गया. भारी बारिश के बीच लोगों ने इंटरनेट और कॉलिंग सुविधाओं का उपयोग नहीं कर पाने की शिकायत की.

यूजर्स ने जियो मोबाइल इंटरनेट बहुत कम स्पीड पर काम करने की शिकायत की. वहीं एयरटेल मोबाइल इंटरनेट पूरी तरह कुछ देर के लिए बंद हो गया.. करीब साढ़े चार बजे जम्मू क्षेत्र में सर्विस बहाल हो गई.

लोगों ने की शिकायत

सुहैल नाम के एक यूजर ने एक्स पर लिखा, ”क्या सिर्फ़ मुझे ही समस्या आ रही है या पूरी घाटी में इंटरनेट बंद है?” असमा ज़हरा ने लिखा, ”कश्मीर में जियो इंटरनेट को क्या हुआ, पिछले 1 घंटे से ठीक से काम नहीं कर रहा है.”

आदिल नाम के शख्स ने लिखा, ”क्या श्रीनगर/कश्मीर में किसी को नेटवर्क और इंटरनेट की समस्या आ रही है? जियो/एयरटेल दोनों ही बंद हैं, साथ ही वाईफाई भी काम नहीं कर रहा.”

जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश हो रही है. माना जा रहा है कि इसकी वजह से नेटवर्क में दिक्कत हो रही है. 

Related Articles

Back to top button