राजधानी दिल्ली में छठ की महातैयारी चल रही है। लेकिन चिराग दिल्ली में छठ घाट की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन जारी है। मंत्री सौरभ भारद्वाज और सांसद बांसुरी स्वराज के बीच सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हुआ।
चिराग दिल्ली के सतपुला पार्क में छठ घाट की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी का विरोध प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा। वहीं रविवार को इस मामले में मंत्री सौरभ भारद्वाज और सांसद बांसुरी स्वराज के बीच सोशल मीडिया पर जमकर विवाद हुआ। देर रात सांसद संजय सिंह भी प्रदर्शन में शामिल हुए। वहीं सोमवार को सीएम आतिशी आईटीओ पर छठ की तैयारियों का जायजा लेने पहुंची।
छठ महापर्व पर राजनीति न करें भाजपा: सीएम आतिशी
मुख्यमंत्री आतिशी ने दिल्ली के आईटीओ पर छठ की तैयारियों की समीक्षा की। सीएम ने कहा कि आज शहर में 1000 जगहों से ज्यादा पर छठ घाट बन चुके हैं। हमारे सभी मंत्री और विधायक छठ घाटों का दौरा कर रहे हैं। मैं भाजपा से अपील करती हूं कि छठ पूजा को लेकर किसी भी तरह की राजनीति न करें।
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि भाजपा के कहने पर डीडीए ने यहां छठ पूजा को रोक दिया। पिछले आठ सालों से यहां छठ पूजा की जा रही है, लेकिन इस बार दिल्ली पुलिस तैनात करके रोक दिया है। शनिवार से आम आदमी पार्टी के स्थानीय विधायक और मंत्री सौरभ भारद्वाज पूर्वांचल के लोगों के साथ धरने पर बैठे हैं।
रविवार शाम को आप के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर उनका साथ दिया। प्रदर्शन में पहुंचे सांसद संजय सिंह ने कहा कि यह बहुत अफसोस की बात है कि जब-जब छठ पर्व आता है, भाजपा के लोग इसे रोकते हैं। यह पूर्वांचलियों का अपमान है।
वहीं मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सारी परमिशन दी है, पैसा आवंटित हुआ है, लेकिन पूर्वांचल के लोगों को सतपुला पार्क के छठ घाट में घुसने नहीं दिया जा रहा है। चारों तरफ दिल्ली पुलिस का पहरा है।