मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे पीएम मोदी, परेड में भारतीय नौसेना भी करेगी शक्ति प्रदर्शन

प्रधानमंत्री मोदी के मॉरीशस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और ज्यादा मजबूत होंगे. इस दौरान दोनों देशों के बीच कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे.  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस की राजकीय यात्रा पर जाने वाले हैं. वह 12 मार्च को मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. यह ऐसा दूसरा मौका होगा जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस पर मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हो रहे हैं. इससे पहले साल 2015 में भी पीएम मोदी मॉरीशस के नेशनल डे पर चीफ गेस्ट के तौर पर आमंत्रित किए गए थे. 

परेड में भारतीय नौसेना भी करेगी शक्ति प्रदर्शन

पीएम मोदी 10 मार्च को मॉरीशस के लिए रवाना होंगे और 11-12 मार्च तक दौरे पर रहेंगे. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के मुताबिक पीएम मोदी मॉरीशस के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से भी मुलाकात करेंगे. मॉरीशस के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भारतीय नेवी का एक शिप भी हिस्सा लेगा. भारतीय नेवी के मार्चिंग दस्ते के साथ-साथ नेवी हेलीकॉप्टर भी समारोह का हिस्सा बनेंगे. भारतीय वायुसेना की आकाश गंगा स्काईडाइविंग टीम और एनसीसी कैडेट्स भी परेड में शामिल होंगे. 

विकास के मुद्दों पर दोनो देशों की है साझेदारी

भारत और मॉरीशस के बीच बहुत घनिष्ठ मैरीटाइम सिक्योरिटी संबंध हैं और विकास से जुड़े मुद्दों पर साझेदारी है. भारत ने साल 2016 में मॉरीशस के लिए 353 मिलियन अमेरिकी डॉलर के विशेष आर्थिक पैकेज दिया था. खासतौर पर मेट्रो एक्सप्रेस प्रोजेक्ट, सुप्रीम कोर्ट भवन, न्यू ईएनटी अस्पताल, सोशल हाउसिंग प्रोजेक्ट और स्कूली बच्चों के लिए डिजिटल टैबलेट के लिए भारत ने मदद मुहैया कराई थी. 

कई समझौतों पर होंगे हस्ताक्षर

भारत हमेशा से संकट की घड़ी में मॉरीशस के लिए पहले खड़ा रहा है. फिर चाहे वो कोविड-19 जैसी महामारी के वक्त मदद करना हो या फिर साइक्लोन चिडो के दौरान राहत पहुंचाना. भारत ने हमेशा मॉरीशस के लिए मदद के हाथ बढ़ाया है. प्रधानमंत्री मोदी के मॉरीशस दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंध और ज्यादा मजबूत होंगे. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान दोनों पक्ष क्षमता निर्माण, द्विपक्षीय व्यापार, सीमा पार वित्तीय अपराधों से निपटने और लघु एवं मध्यम उद्यमों को बढ़ावा देने के क्षेत्र में कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे.

Related Articles

Back to top button