क्या पंजाब में बदला जाएगा CM? अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद भगवंत मान ने दिया ये जवाब

पंजाब के सीएम भगवंत मान, प्रदेश के मंत्रियों और विधायकों ने दिल्ली में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मंगलवार (11 फरवरी) को मुलाकात की. दिल्ली में आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात के बाद पंजाब में सीएम बदले जाने के सवाल पर मुख्यमंत्री भगवंत मान हंस पड़े. दिल्ली विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिली हार के बाद पंजाब के सीएम पद को लेकर सियासी गलियारे में अटकलें लगने लगीं. दिल्ली की राजौरी गार्डन सीट से नवनिर्वाचित विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने दावा किया कि आप के राष्ट्रीय संयोजक पंजाब के सीएम मान को हटाने की कोशिश कर रहे हैं.

पार्टी में असंतोष की अटकलों को किया खारिज

सीएम मान से जब इन अटकलों पर सवाल किया गया तो उन्होंन कहा, “उन्हें कहने दीजिए.” उन्होंने पंजाब की आप इकाई में किसी तरह के असंतोष के कांग्रेस के दावों को भी सिरे से खारिज किया औ कहा कि पार्टी के नेता और कार्यकर्ता समर्पित हैं.

‘दिल्ली में प्रचार के लिए अरविंद केजरीवाल ने धन्यवाद दिया’

बता दें कि मंगलवार (11 फरवरी) को सीएम मान के साथ पंजाब के मंत्री और विधायक दिल्ली में अरविंद केजरीवाल से मिलने पहुंचे थे. इस मुलाकात के बाद सीएम मान ने मीडिया से बातचीत की. उन्होंने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए पंजाब के सभी मंत्रियों और विधायकों को धन्यवाद दिया.

पंजाब की सरकार लोगों के हित में काम कर रही है- सीएम मान

मुख्यमंत्री ने कहा कि पंजाब में हमारी सरकार लोगों के हित में काम कर रही है. चाहे हो बिजली हो, शिक्षा हो या इंफ्रास्ट्रक्चर का क्षेत्र हो या अस्पतालों का काम हो, हम लगातार काम कर रहे हैं और इसे और तेज करना है. आज भी दिल्ली के लोग हमें कहते हैं कि ऐसे काम हमने 75 सालों ने देखे और न सुने हैं, जितनी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में किए हैं. हार जीत चलती रहती है. दिल्ली की टीम का तजुर्बा हम पंजाब में इस्तेमाल करेंगे. 

हमारी पार्टी काम से जानी जाती है- सीएम

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हमें मिलकर काम करना है. हमारी पार्टी काम के नाम पर जानी जाती है. हम किसी धर्म और पैसे बांटने या गुंडागर्दी की राजनीति नहीं करते हैं. आज की मुलाकात में दिल्ली की भी पूरी टीम थी. दो साल अभी बाकी हैं. पंजाब को हम ऐसा मॉडल बना देंगे जो पूरे देश को दिखाएंगे.

Related Articles

Back to top button