
दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच को आगे बढ़ाते हुए राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की एक टीम ने जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के हुतमराह मट्टन क्षेत्र के जंगलों में तलाशी अभियान चलाया।
सूत्रों के अनुसार, जांच एजेंसी को आशंका है कि इस क्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण सुराग या संदिग्धों की आवाजाही से जुड़ी जानकारी मिल सकती है। इसी वजह से एनआईए की टीम ने स्थानीय सुरक्षाबलों के साथ मिलकर जंगल के कई हिस्सों में सर्च ऑपरेशन चलाया।



