एस्ट्रोनॉमर के CEO एंडी बायरन ने अपने पद से दिया इस्तीफा, HR हेड के साथ वीडियो हुआ था वायरल

एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन को एक वायरल वीडियो के कारण इस्तीफा देना पड़ा. वीडियो में वे कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट में एक महिला के साथ पकड़े गए, जिससे उनकी पहचान उजागर हो गई. अमेरिका की टेक कंपनी एस्ट्रोनॉमर के सीईओ एंडी बायरन को एक वायरल वीडियो के चलते अपने पद से इस्तीफा देना पड़ा है. यह घटना मैसाचुसेट्स के फॉक्सबोरो में कोल्डप्ले के लाइव कॉन्सर्ट के दौरान घटी, जहां ‘किस कैम’ स्टेडियम में मौजूद कपल्स के रिएक्शन कैद कर रही थी.

इसी दौरान कैमरे की नजर एक कपल पर पड़ी जो एक-दूसरे के काफी करीब थे. लेकिन जैसे ही उनकी तस्वीर बड़ी स्क्रीन पर दिखाई गई, शख्स घबरा गया और महिला ने झेंपते हुए चेहरा छिपा लिया. यह पल कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जल्द ही यह जानकारी सामने आई कि वीडियो में दिख रहा शख्स कोई और नहीं बल्कि एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ एंडी बायरन थे.

कंपनी ने अपने बयान में क्या कहा?

कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा कि नेतृत्व करने वाले व्यक्ति से उच्च आचरण और जिम्मेदारी की अपेक्षा होती है, जो इस स्थिति में नहीं दिखी. इसी के बाद एंडी ने पद छोड़ने का फैसला लिया.

11 लाख करोड़ की है कंपनी

एंडी बायरन जुलाई 2023 से एस्ट्रोनॉमर कंपनी के सीईओ थे. यह कंपनी अपनी प्रमुख सेवा ‘एस्ट्रो’ प्लेटफॉर्म के लिए जानी जाती है, जो Apache Airflow की मदद से डेटा वर्कफ्लो को व्यवस्थित करती है. कंपनी का कुल मूल्यांकन करीब 11 लाख करोड़ रुपये बताया जाता है. एस्ट्रोनॉमर दुनियाभर की कंपनियों को डेटा प्रबंधन में तकनीकी सहायता देती है. बायरन के इस्तीफे के बाद कंपनी की चीफ पीपल ऑफिसर क्रिस्टिन कैबोट, जो नवंबर 2024 में जुड़ी थीं, उन्होंने भी अब तक इस पूरे मामले पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

 एंडी बायरन की पर्सनल लाइफ पर पड़ा असर

इस विवाद का असर एंडी बायरन की पर्सनल लाइफ पर भी पड़ा है. उनकी पत्नी मेगन केरिगन बायरन ने अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल से ‘Byron’ सरनेम हटा दिया है. साथ ही उन्होंने अपना फेसबुक अकाउंट भी डिलीट कर दिया, जिसमें पहले परिवार की कई तस्वीरें मौजूद थीं. इस पूरे घटनाक्रम ने न सिर्फ उनकी पेशेवर छवि को प्रभावित किया, बल्कि निजी रिश्तों में भी उथल-पुथल ला दी है.

Related Articles

Back to top button