
एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की। भारत-पाकिस्तान मैच से पहले की गई यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई। इन दिनों क्रिकेट से दूर चल रहे विराट कोहली ने शनिवार को अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की।
एशिया कप 2025 के फाइनल से पहले टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट की। भारत-पाकिस्तान मैच से पहले की गई यह पोस्ट सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो गई। इन दिनों क्रिकेट से दूर चल रहे विराट कोहली ने शनिवार को अपनी पत्नी और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की। कोहली की यह पोस्ट कुछ ही देर में छा गई। इस पोस्ट को अब तक करीब 90 लाख लोग लाइक कर चुके हैं।
तस्वीर के साथ कोहली ने कैप्शन लिखा: “बीन ए मिनट।” तस्वीर में विराट लंबे नीले कोट में स्टाइलिश दिख रहे हैं, जबकि अनुष्का सफेद टॉप के ऊपर ग्रे स्वेटर पहने हुए उनके साथ नजर आ रही हैं। कोहली के इंस्टाग्राम पर 27.3 करोड़ से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। वह दुनिया भर में सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले एथलीटों में से एक हैं। सोशल मीडिया पर फैंस को उनकी पोस्ट का इंतजार रहता है।
विराट कोहली अपने परिवार के साथ इन दिनों लंदन में हैं। चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद से कोहली कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है। इस साल की शुरुआत में कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। वहीं टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। कोहली अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट ही खेलते हैं। कोहली 19 अक्टूबर से शुरू होने वाली ऑस्ट्रेलिया सीरीज से वापसी कर सकते हैं।
विराट कोहली ने अपने करियर में 125 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले। इस दौरान 117 पारियों में उन्होंने 48.69 की औसत और 137.04 की स्ट्राइक रेट से 4188 रन बनाए। वह टी20 इंटरनेशनल में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। विराट कोहली ने 50 टी20 इंटरनेशनल में भारत की कप्तान की थी। इस दौरान भारत ने 30 मैच जीते और 16 में हार मिली। 2 मुकाबले टाई और 2 बेनतीजा भी रहे।