एमपी की महिलाओं के लिए बड़ा दिन, CM मोहन यादव देंगे खुशखबरी, खाते में भेजेंगे लाड़ली बहना योजना की किस्त

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव आज एक करोड़ 27 लाख महिलाओं के खाते में लाड़ली बहना योजना के तहत अप्रैल महीन की किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रुपये भेजेंगे. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज (16 अप्रैल) लाड़ली बहनों के खाते में 1552 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर करेंगे. इसके साथ सामाजिक सुरक्षा पेंशन और सिलेंडर रिफिलिंग की राशि भी भेजेंगे. मोहन यादव बुधवार को मंडला जिले के ग्राम टिकरवारा से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना और सिलेंडल रिफिलिंग योजना की राशि हितग्राहियों के खाते में भेजेंगे.

सीएम प्रदेश की एक करोड़ 27 लाख लाड़ली बहनों के खातों में अप्रैल माह की किस्त 1552 करोड़ 38 लाख रुपये भेजेंगे.  लाड़ली बहनों को मिलने वाली यह 23वीं किस्त है. योजना में प्रत्येक लाड़ली बहनों को हर महीने 1250 रुपये की राशि उनके खातों में भेजी जाती है.

इस अवसर पर 56 लाख 68 हजार सामाजिक सुरक्षा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 340 करोड़ रुपये भी भेजे जाएंगे. वहीं मुख्यमंत्री 25 लाख से अधिक बहनों को सिलेंडर रिफिलिंग की 57 करोड़ की राशि भी उनके खातों में सिंगल क्लिक से भेजेंगे.

सामूहिक विवाह-निकाह कार्यक्रम में शामिल होंगे मोहन यादव

कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे. मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह-निकाह कार्यक्रम में शामिल होंगे.

इससे पहले सीएम मोहन यादव की ओर से 14 अप्रैल को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लाड़ली बहना योजना की राशि को लेकर जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, “खुशहाल बहनें, समृद्ध मध्य प्रदेश…नारी सशक्तीकरण का पर्याय बनी लाड़ली बहना योजना की 23वीं किस्त ग्राम टिकरवारा, जिला मंडला से बहनों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी. प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को अग्रिम शुभकामनाएं. 16 अप्रैल, 2025, ग्राम टिकरवारा, मंडला.”

महिलाओं को हर महीने मिलते हैं 1,250 रुपये 

बता दें कि लाड़ली बहना योजना के तहत एमपी में महिलाओं को हर महीने 1,250 रुपये मिलते हैं. यह योजना बीजेपी की पिछली सरकार में शुरू हुई थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 2023 में शुरू की थी. यह योजना चुनाव जीतने में काफी मददगार साबित हुई थी.

Related Articles

Back to top button