
रामपाल कश्यप ने बताया कि उनके दो बेटे हैं और एक बेटी है. बड़े बेटे की शादी हो चुकी है. उन्होंने बताया कि लोग उन्हें पागल समझते थे. कैथल के रहने वाले रामपाल कश्यप की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है. वजह है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने हरियाणा के यमुना नगर में उन्हें अपने हाथों से जूते पहनाए. रामपाल कश्यप ने 14 सालों वाला प्रण लिया था कि वो जूते नहीं पहनेंगे. इस प्रण के पीछे क्या वजह रही और पीएम मोदी के साथ मुलाकात का अनुभव कैसा रहा, ये सब कुछ उन्होंने मीडिया से बातचीत में बताया.
मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है’
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद रामपाल कश्यप ने कहा, “मैं आज प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं कि उन्होंने आज मेरे पांव में जूते पहनाए. मेरे को 14 साल हो गए थे, अपने पांव में जूते चप्पल नहीं डाले थे. मुझे अशोक गुर्जर जी वहां पर लेकर गए. मेरा प्रण ये था कि जब तक पूर्ण बहुमत से बीजेपी की सरकार नहीं आएगी, मैं तब तक अपने पांव में जूते चप्पल नहीं डालूंगा. प्रधानमंत्री ने मुझे पूछा कि आप आज कैसा फील कर रहे हो. मैंने कहा कि मेरी खुशी का ठिकाना नहीं है.”
आज प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने यमुनानगर में कैथल के रामपाल कश्यप जी से मुलाकात की। रामपाल जी ने 14 वर्ष पहले एक व्रत लिया था कि ‘मोदी जी जब तक प्रधानमंत्री नहीं बन जाते और मैं उनसे मिल नहीं लेता, तब तक जूते नहीं पहनूंगा।’
मैं दिहाड़ी का काम करता हूं’
रामपाल कश्यप ने बताया, “मैं मजदूरी करता हूं. दिहाड़ी का काम करता हूं. मुश्किलें तो आती हैं. मेरा मजाक भी बहुत उड़ाया गया कि ये तो पागल है, ऐसे ही घूमता रहता है. मैंने किसी की नहीं सुनी. 2010 में ओबीसी मोर्चा में था.”
‘मेरे लिए प्रधानमंत्री भगवान स्वरूप’
इसके साथ ही उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री से मिलने के लिए मैं रेखा शर्मा का बहुत बहुत धन्यवाद करता हूं और उन्होंने ही मुझे मिलवाया है. मेरे लिए तो प्रधानमंत्री भगवान के रूप में ही थे. जैसे भगवान के खड़ाऊ रखे गए, मैं इन जूतों को ऐसे ही रखूंगा. मैं अब नंगे पैर नहीं घूमूंगा.”
कैसे लगाई थी शर्त
रामपाल कश्यप ने किस्सा सुनाते हुए कहा, “जब लालकृष्ण आडवाणी जी प्रधानमंत्री का इलेक्शन लड़ रहे थे, उस टाइम एक कांग्रेस वाले ने बोला कि चाहे तो तू जूते-चप्पल काट (छोड़) दे. उसके साथ मेरी शर्त भी लगी. 2012 में मैंने प्रण लिया था. गांव वाले कहते थे कि ये तो पागल है, कौन तुझे प्रधानमंत्री से मिलाएगा. रेखा शर्मा जी ने मेरा सपना पूरा करवाया. मेरे परिवार में दो लड़के हैं और एक लड़की है. बड़े लड़के की शादी हो चुकी है.”