
इसरो के पूर्व प्रमुख कृष्णास्वामी कस्तूरीरंगन का निधन हो गया है. 84 साल की आयु में बेंगलुरु में अंतिम सांस ली. कस्तूरीरंगन सबसे लंबे समय तक ISRO चीफ के पद पर कार्यरत रहे. कस्तूरीरंगन 10 साल तक इसरो के चेयरमैन रह चुके है. इसके अलावा सरकारी नीतियों के फार्मूलेशन में भी योगदान दिया है. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन, अंतरिक्ष आयोग के अध्यक्ष, अंतरिक्ष विभाग में के सचिव के रूप में अपना योगदान दिया. डॉ. कस्तूरीरंगन के नेतृत्व में इसरो ने इतिहास रचा है. PSLV के सफल प्रक्षेपण और संचालन सहित कई उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की. GSLV के पहले सफल उड़ान परीक्षण की भी देखरेख की.