आज फिर से होगा पटना मेट्रो का ट्रायल रन,सेफ्टी कमिश्नर आ रहे जांच करने

पटना में मेट्रो सेवा जल्द से जल्द शुरू हो इसके बाद पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन हर संभव कोशिश कर रही है। रविवार को ट्रायल रन हुआ था। यह सफल रहा था। आज यानी सोमवार को फिर से ट्रायल रन होगा। पटना मेट्रो मानकों के अनुरूप दौड़ रही है या नहीं, इसकी जांच करने के लिए खुद सेफ्टी कमिश्नर आ रहे हैं। वह हर मानकों को पटना मेट्रो खड़ा पाएंगे, तब ही शुभारंभ हो पाएगा। यानी सेफ्टी कमिश्नर की टीम से हरी झंडी मिलने के बाद ही उद्घाटन की तारीख घोषित हो पाएगी। 16 सितंबर को भी सेफ्टी कमिश्नर ने अपनी टीम के साथ निरीक्षण किया था। इस दौरान कमियों को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया था।

तीन दिन पहले की गई थी समीक्षा
तीन दिन पहले पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक सह नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में तीन प्राथमिक स्टेशनों की पूर्णता स्थिति और आगामी मेट्रो उद्घाटन की तैयारियों की समीक्षा की गई। पटना मेट्र्रो की ओर से कहा गया कि पटना अब जल्द ही अपनी खुद की मेट्रो सेवाओं का अनुभव करने को तैयार है। इधर, इस मीटिंग के बाद रविवार को पटना मेट्रो का ट्रायल रन हुआ। इस दौरान अधिकारियों ने मेट्रो डिपो आईएसबीटी स्टेशन, जीरोमाइल स्टेशन और भूतनाथ स्टेशन का निरीक्षण किया।

Related Articles

Back to top button