
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज इंदिरापुरम में यशोदा मेडिसिटी अस्पताल का उद्घाटन करेंगी। इस दौरान राज्यपाल आनंदी बेन, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक समेत अन्य नेता मौजूद रहेंगे। शनिवार को सुरक्षा व्यवस्था के लिहाज से पुलिस अधिकारियों की ब्रीफिंग हुई। इससे पहले ड्यूटी में तैनात पुलिस कर्मियों ने मॉक ड्रिल भी की। साथ ही राष्ट्रपति से लेकर सभी अतिथियों के कार्यक्रम में पहुंचने से उनके जाने तक का ट्रायल भी हुआ। सुरक्षा पहरा, पार्किंग, प्रवेश व अन्य बिंदुओं पर निर्देश भी दिए गए।
शक्तिखंड दो स्थित 1200 बेड के यशोदा मेडिसिटी का उद्घाटन समारोह रविवार सुबह करीब 11 बजे शुरू होगा। इससे पूर्व शनिवार को यशोदा मेडिसिटी में एडिशन कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी, डीसीपी निमिष पाटील, एडीसीपी ट्रैफिक सच्चिदानंद, एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव, सीएफओ राहुल पाल समेत जिले भर के अधिकारी मौजूद रहे। पहले एक मॉक ड्रिल कराई गई, जिसमें रविवार को होने वाले कार्यक्रम का ट्रायल किया गया। इस दौरान दिल्ली से राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने भी सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए निर्देश दिए।
एडिशनल कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी कहा कि कार्यक्रम में पहुंचने वाले सभी लोगों के लिए एंट्री पास जारी किए गए हैं। पास के आधार पर ही कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश दिया जाएगा। जिनके पास होंगे पार्किंग में भी उन्हीं लोगों के वाहनों को खड़ा कराया जाएगा। इसके अलावा सभी अतिथि अलग-अलग मार्गों से अस्पताल तक पहुंचेंगे। इसके चलते अलग-अलग एसीपी और दूसरे जिलों से आए एसएसपी व एसपी को नोडल अधिकारी बनाते हुए व्यवस्थाएं सौंपी गई हैं। यातायात व्यवस्था को लेकर भी निर्देश देते हुए रूट डायवर्जन को लागू रखने की बात कही।



