
वात्सल्य केंद्र में बच्चों के लिए सेफ स्पेस, खिलौने और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि माताएँ निर्भय होकर अपने बच्चों को यहाँ छोड़ सकें।
अलवर जिला मुख्यालय स्थित मिनी सचिवालय में कामकाजी महिलाओं के लिए वात्सल्य केंद्र की स्थापना की गई है। इस केंद्र का उद्घाटन आज जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला द्वारा किया गया। इस पहल से सचिवालय में कार्यरत महिलाएँ अब अपने छोटे बच्चों को भी अपने साथ ला सकेंगी।
वात्सल्य केंद्र में बच्चों के लिए सेफ स्पेस, खिलौने और आवश्यक सुविधाएँ उपलब्ध कराई गई हैं, ताकि माताएँ निर्भय होकर अपने बच्चों को यहाँ छोड़ सकें। सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए प्रशासन द्वारा होमगार्ड से प्रशिक्षित दो महिला गार्ड भी तैनात की गई हैं।
महिलाओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया निर्णय
इस अवसर पर जिला कलेक्टर आर्तिका शुक्ला ने बताया कि कई बार देखने में आता था कि सचिवालय में कार्यरत महिलाएँ, विशेष रूप से वे जिनके छोटे बच्चे हैं, समय पर नहीं पहुँच पाती थीं या काम के दौरान बच्चों की देखभाल को लेकर चिंतित रहती थीं। इससे उनके कार्य प्रदर्शन पर भी प्रभाव पड़ता था। इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए आईसीआईसीआई बैंक के सहयोग से सचिवालय सभागार में वात्सल्य केंद्र की स्थापना की गई है।
विशेष सुविधाएं
सुरक्षित एवं सुविधाजनक स्थान: माताएँ अपने छोटे बच्चों को इस केंद्र में छोड़ सकती हैं, जहाँ उनकी देखरेख के लिए महिला गार्ड तैनात रहेंगी।
स्तनपान के लिए प्राइवेट स्पेस: बहुत छोटे बच्चों के लिए केंद्र के एक लॉबी में प्राइवेट स्पेस की व्यवस्था की गई है, जहाँ माताएँ एकांत में जाकर अपने बच्चों को स्तनपान करा सकेंगी। इससे वे सहज महसूस करेंगी और बिना किसी बाधा के अपने बच्चे की देखभाल कर सकेंगी।
सुविधाओं में होगा विस्तार
गे चलकर फीडबैक के आधार पर इस केंद्र में और भी सुविधाएँ जोड़ी जाएंगी। इस उद्घाटन समारोह में बैंक के अधिकारी, मिनी सचिवालय के अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित रहे, जिनमें महिलाएँ प्रमुख रूप से शामिल थीं।