अमेरिकी सरकार को भारत का साफ संदेश, कहा- अगर पाकिस्तान ने की कार्रवाई तो हम सख्ती से देंगे जवाब

भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर है। ऐसे में डीजीएमओ लेवल की बैठक आज होने जा रही है। ऐसे में भारत सरकार ने अमेरिकी सरकार को साफ संदेश दे दिया है कि अगर पाकिस्तान कोई हरकत करता है तो भारत उसका मुंहतोड़ जवाब देगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच फिलहाल दोनों देशों के बीच सीजफायर पर सहमति बन गई है। 12 मई को दोनों देशों के डीजीएमओ बैठक करने वाले हैं। इस बीच सूत्रों ने दावा किया है कि पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका को साफ कर दिया है कि भारत पाकिस्तान द्वारा की जा रही किसी भी कार्रवाई का सख्ती से जवाब देगा। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पीएम नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से मुलाकात की थी। बातचीत में पीएम नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय सुरक्षा के प्रति भारत की प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा कि देश की सशस्त्र सेनाएं भारत की शांति को बर्बाद करने के प्रयासों का मुंहतोड़ जवाब देगी।

पीएम मोदी बोले- भारत करेगा सैन्य कार्रवाई अगर….

सूत्रों के मुताबिक, अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जब पीएम नरेंद्र मोदी को फोन किया तो पाकिस्तान के संबंध में परमाणु शब्द का कोई उल्लेख नहीं किया गया। उनके पास संदेश यह था कि पाकिस्तान एक ऐसा प्रस्ताव चाहता था जो उन्हें स्वीकार्य हो। पीएम नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति के प्रस्ताव को तो सुना, लेकिन उसपर विशेष रूप से ध्यान नहीं दिया। जेडी वेंस को यह संदेश दिया गया था कि अगर पाकिस्तान कोई कार्रवाई करता है तो उसका जवाब भारत की सेनाएं देंगी और मुझे किसी तरह का प्रस्ताव देने की आवश्यकता नहीं है। बता दें कि पीएम मोदी ने यह रुख तब अपनाया जब भारत की सेनाओं ने पाकिस्तान में छिपे आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर जारी कर रखा है।

ऑपरेशन सिंदूर अब भी एक्टिव

इस बीच भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम समझौते के बावजूद, सूत्रों ने चेतावनी दी है कि किसी भी उल्लंघन का ‘परिणाम’ भुगतना होगा, क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर अभी भी सक्रिय है। भारत ने पहलगाम में हमले के जवाब में 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया। समाचार एजेंसी एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया, “10 मई को सीजफायर पर सहमति जताने के बावजूद, उन्होंने (पाकिस्तान) ड्रोन और मिसाइलें भेजीं। उन्हें पता होना चाहिए कि उल्लंघन के परिणाम होंगे। ऑपरेशन सिंदूर अभी भी जारी है।” सूत्रों ने बताया कि भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के सफल क्रियान्वयन के माध्यम से एक कड़ा संदेश दिया है कि पाकिस्तान में कोई भी स्थान आतंकवादियों या उनके समर्थकों को शरण नहीं दे सकता है।

Related Articles

Back to top button