
मुंबई शहर के नागपाड़ा इलाके के लकड़ावाला बाजार में शनिवार शाम भीषण आग लगने से एक गोदाम जलकर खाक हो गया। इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ है।
ढाई घंटे से अधिक की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने रात 10.40 बजे आग पर काबू पा लिया। जिस गोदाम में आग लगी। वो राज ऑयल मिल के पीछे है।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि आग की लपटें दूर से दिखाई दे रही थीं। आग पहली मंजिल पर 3,000-3500 वर्ग फीट क्षेत्र में बिजली के तारों, बिजली के सामान, लकड़ी के फर्नीचर तक ही सीमित थी। फिलहाल आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।
गोदाम मालिक के पिता दिनेश ने बताया कि यह गोदाम एक-डेढ़ साल से यहां था। कम से कम 5 से 7 लाख रुपये का नुकसान हुआ होगा। हमें कोई अंदाजा नहीं है आग कैसे लगी। फायर ब्रिगेड ने बहुत तेजी से आग पर काबू पाने का काम किया।



