उधारी के विवाद में की गई थी सुहेल की हत्या

लखीमपुर खीरी में पुलिस ने गोला निवासी सुहेल खां की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान भेज दिया है। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कार और मृतक का मोबाइल फोन बरामद किया है।
मंगलवार को हैदराबाद थाना क्षेत्र में छितौनिया गांव के पास गोला की वीरेंद्र नगर कॉलोनी निवासी सुहेल खां (23) का अधजला शव मिला था। चौथे दिन शनिवार को पुलिस ने हत्या आरोपी रामनिवास उर्फ डिंपल, गोविंद वर्मा निवासी मोहल्ला भारत भूषण कॉलोनी और आदित्य वर्मा निवासी मोहल्ला पटेल नगर गोला को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल चाकू, मृतक सुहैल खां का मोबाइल फोन, घटना में प्रयुक्त फोन, कार, शराब की खाली बोतल और खून लगी प्लास्टिक की बोरी बरामद की।

दुकान पर उधारी को लेकर हुआ था विवाद
सीओ रमेश कुमार तिवारी ने बताया कि रामनिवास वर्मा की दुकान से सुहेल खां और उसका परिवार सामान लेता था। दुकान की उधारी को लेकर मार्च, 2024 में दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसमें रामनिवास की ओर से सुहेल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। उसी रंजिश के चलते योजनाबद्ध तरीके से आदित्य वर्मा (जो दोनों का दोस्त है) सुहेल को बुलाकर ले गया। घटना को अंजाम देने के बाद सुहेल खां के शव को छितौनिया गांव के पास ले जाकर गड्ढे में फेंक दिया और पेट्रोल डालकर जलाया।

नामजदों को पुलिस ने छोड़ा
मृतक के भाई शोएब की तहरीर पर पुलिस ने गोला के रहने वाले सलमान, गोलू और अभय गुप्ता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की थी। पुलिस की जांच में निर्दोष पाए जाने पर तीनों को छोड़ दिया गया।

Related Articles

Back to top button