इंडिगो का संकट आज भी बरकरार, जयपुर-बंगलूरू की 2 फ्लाइट्स कैंसल

बीते 4 दिनों से देश भर के एयरपोर्ट्स पर इंडिगो की उड़ानें रद्द होने से जो कोहराम मचा हुआ है उस संकट से अब भी विमान कंपनी पूरी तरह नहीं उबर पाई है। सोमवार को जयपुर, जोधपुर और उदयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की कुल 19 उड़ानों को रद्द करना पड़ा। वहीं आज मंगलवार को भी जयपुर से बंगलरू और बंगलूरू से जयपुर की इंडिगो उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।

राजस्थान से इंडिगो की प्रतिदिन करीब 90 उड़ाने संचालित होती हैं। सोमवार कोभी देश भर में इंडिगो की कई उड़ाने कैंसल हो गई थी। यही स्थिति आज मंगलवार को भी बनी हुई है। सोमवार को जयपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की करीब 7 उड़ाने रद्द हुई। इनमें जयपुर से कोलकाता जाने वाली (6E 207 JAI-CCU) जयपुर से हैदराबाद के लिए (6E-815 JAI-HYD) कोलकाता से जयपुर (6E-715 CCU-JAI), चेन्नई से जयपुर (6E-6113 MAA-JAI) जयपुर से चेन्नई (6E-5362 JAI-MAA) , दिल्ली से जयपुर ( 6E-5337 DEL-JAI) और बॉम्बे से जयपुर (6E-5052 BOM-JAI) की उड़ानें रद्द की गई हैं। वहीं आज मंगलवार को बंगलूरू से जयपुर आने वाली 6E 838 तथा जयपुर से बंगलूरू जाने वाली 6E 373 उड़ान संख्या शामिल है।

डीजीसीए के आदेशों की धज्जियां उड़ी, जयपुर से बंगलूरू का किराया 25 हजार

इसके साथ ही विमान कंपनियों ने जयपुर से बंगलूरू का किराया बढ़ा दिया है। जयपुर से बंगलूरू उड़ान का किराया 25 हजार रुपए प्रति पैसेंजर तक पहुंच गया है जबकि डीजीसीए ने एक दिन पहले ही अधिकतम किराए की सीमा तय कर दी थी। इसमें एक हजार से 1500 किमी से अधिक एरियल डिस्टेंस का किराया 18 हजार रुपए तय किया गया। जयपुर से बंगलूरू का एरियल डिस्टेंस 1924 किमी है। जबकि इसकी एवज में विमानों का किराया 22 से 26 हजार रुपए तक वसूला जा रहा है। बीते 4 दिनों में जयपुर, उदयपुर और जोधपुर एयरपोर्ट पर करीब 80 से ज्यादा उड़ाने रद्द हुई जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। डीजीसीए की तरफ से इंडिगो को फ्लाइट कैंसिलेशन को लेकर नोटिस जारी किया जा चुका है तथा कंपनी को निर्देशित किया गया है कि यात्रियों का रिफंड तुरंत जारी किया जाए।

Related Articles

Back to top button